स्वर्णिम क्रांति' तथा 'हरित क्रांति' में अंतर स्पष्ट करें।
Answers
Answer:
Explanation:
स्वर्णिम क्रांति' तथा 'हरित क्रांति' में अंतर :
स्वर्णिम क्रांति' :
1991 से 2003 के समय को स्वर्णिम क्रांति के प्रारंभ का काल मानते हैं। स्वर्णिम क्रांति से अभिप्राय उस समय अवधि से है जिसमें भारत ने विविध बागवानी फसलों जैसे फल, सब्जियां, कंद फसलें, फूल, औषधीय और सुगंधित पौधे, मसाले फसलों को उगाना अपनाया। भारत विभिन्न प्रकार के फलों जैसे आम, केले, नारियल, काजू और कई मसालों के उत्पादन में समस्त देशों में अग्रणी रूप में उभरा है और फलों और सब्जियों का दूसरा सबसे बड़ा उत्पादक है। बागवानी में लगे कई किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है और यह कई वंचित वर्गों के लिए आजीविका में सुधार का साधन बन गया है।
हरित क्रांति :
हरित क्रांति से आशय कृषि के उत्पादनों में होने वाली उस भारी वृद्धि से है जो कृषि की नई तकनीकों को अपनाने के कारण हुई। हरित क्रांति के दौरान उत्पादित चावल और गेहूं का एक अच्छा अनुपात किसानों द्वारा बाजार में बेचा गया था। नतीजतन, खाद्यान्न की कीमत खपत के अन्य मदों के सापेक्ष कम हो गई।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
कृषि विपणन प्रक्रिया की कुछ बाधाएँ बताइए।
https://brainly.in/question/12324666
कृषि विपणन की कुछ उपलब्ध वैकल्पिक माध्यमों की उदाहरण सहित चर्चा करें।
https://brainly.in/question/12324973