Hindi, asked by bhadoriasapna, 1 year ago

ग्रीमावकाश मे अपने विद्यालय मे खेल शिविर आयोजित करवाने हेतु निवेदन करतेहुए प्रधानाचार्य महोदय को पत्र लिखें

Answers

Answered by AnjaliDubey
18
खेलकूद की सुविधा बढ़ाने हेतु खेल शिक्षक को आवेदन पत्र|

सेवा में,

खेल शिक्षक महोदय,

‘स’ विद्यालय, ‘ग’ नगर

विषय : खेलकूद की सुविधा बढ़ाने हेतु आवेदन

महोदय

सविनय निवेदन है कि विद्यालय में खेलकूद का पीरियड होते हुए भी अनेक आवश्यक चीजें जैसे वालीबॉल का नेट, बैडमिंटन के रैकेट, कैरमबोर्ड, फुटबॉल के गोल-पोस्ट का नेट आदि उपलब्ध नहीं है जिससे हम खेल-पीरियड का उपयोग नहीं कर पाते ।

अत: निवेदन है कि इन सभी चीजों की व्यवस्था यथाशीघ्र की जाय । हम आपके आभारी रहेंगे ।

Similar questions