Social Sciences, asked by bhualthapa, 5 months ago

गुरु
नानक देव जी की प्रमुख शिक्षाएं क्या थी​

Answers

Answered by venkatesh51381
1

Answer:

ra kurasi ne

1 |294 = 1349 = 161346134| 1616 \sqrt[ \frac{ { { \frac{ { {yx)2}^{2} }^{?} }{?}  \times \frac{?}{?} }^{2} }^{?} }{?}  \times \frac{?}{?} ]{?}  \\  \\  \\  \\  \frac{ { {xhhnnvvnv}^{2} }^{?} }{?}  \times \frac{?}{?} vttheamsk

Answered by Helpinghand0007
11

Explanation:

गुरुनानक देव जी की दस शिक्षाएं 1. ईश्वर एक है.

2. सदैव एक ही ईश्वर की उपासना करो.

3. ईश्वर सब जगह और प्राणी मात्र में मौजूद है.

4. ईश्वर की भक्ति करने वालों को किसी का भय नहीं रहता.

5. ईमानदारी से और मेहनत कर के उदरपूर्ति करनी चाहिए.

6. बुरा कार्य करने के बारे में न सोचें और न किसी को सताएं.

7. सदैव प्रसन्न रहना चाहिए. ईश्वर से सदा अपने लिए क्षमा मांगनी चाहिए.

8. मेहनत और ईमानदारी की कमाई में से ज़रूरतमंद को भी कुछ देना चाहिए.

9. सभी स्त्री और पुरुष बराबर हैं.

10. भोजन शरीर को ज़िंदा रखने के लिए जरूरी है पर लोभ-लालच व संग्रहवृत्ति बुरी है.

Similar questions