ग्रीनलैंड के धरातल के विषय में बताइए
Answers
Answer:
Explanation:
ahsgnathatjfanarhafhcahafjAgjagnafhaghGngjsgjshksykyksyjagjshjsnaghqtjaghehkgja
Answer:
चीन हजारों किलोमीटर दूर एक ऐसी जगह पर पैर पसार रहा है, जिसने अमरीका की चिंताएं बढ़ा दी हैं.
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने के कारण चीन के कारोबारियों और राजनेताओं का एशिया, अफ़्रीका और लातिन अमरीका में हर जगह दख़ल है.
अब चीन दुनिया के सुदूर हिस्से आर्कटिक में दिलचस्पी दिखा रहा है. आर्कटिक सर्कल से बीजिंग की दूरी 3,000 किमी. (1,800 मील) है लेकिन चीन वहां निवेश के नए आयाम ढूंढ रहा है.
चीन ने आर्कटिक की बर्फ़ से सामान की आवाजाही के रास्ते बनाने के लिए कई आइसब्रेकर्स (बर्फ़ पर चलने वाले जहाज) ख़रीद लिए हैं या वहां भेज दिए हैं. इनमें परमाणु शक्ति से चलने वाले आइसब्रेकर्स भी शामिल हैं.
इस काम को अंजाम देने के लिए चीन की नज़र ग्रीनलैंड पर है. यहां चीन अपने पोलर सिल्क रोड पर स्टेशन बनाने की संभावनाएं ढूंढ रहा है.
ग्रीनलैंड एक स्व-शासित देश है लेकिन ऊपरी तौर पर डेनमार्क का उस पर नियंत्रण है.
यह अमरीका के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है, जो सुदूर उत्तर में थियूल में अपना बड़ा सैन्य ठिकाना बना रहा है. इसके चलते अमरीका और डेनमार्क दोनों की परेशानी बढ़ गई है.
चीन अपनी मुद्रा युआन को कैसे काबू में रखता है?
ताकतवर शी जिनपिंग भारत के लिए ख़तरा या मौक़ा!
ग्रीनलैंड, चीन
Explanation:
gv