Social Sciences, asked by Bidyapb7977, 11 months ago

गैर-संस्थागत वित्तीय स्रोत किसे कहते हैं तथा गैर-संस्थागत स्रोतों के तीन गुण तथा तीन दोषों को उल्लेख कीजिए।

Answers

Answered by nivabora539
1

Answer:

गैर संस्थागत वित्तीय स्रोतों के गुण तथा दोष इस प्रकार हैं:

गैर संस्थागत वित्तीय स्रोतों के गुण तथा दोष इस प्रकार हैं:गुण:

गैर संस्थागत वित्तीय स्रोतों के गुण तथा दोष इस प्रकार हैं:गुण:ये स्रोत बहुत लोचशील होते हैं इसलिए इसमें कोई समय सीमा नहीं होती है ।

गैर संस्थागत वित्तीय स्रोतों के गुण तथा दोष इस प्रकार हैं:गुण:ये स्रोत बहुत लोचशील होते हैं इसलिए इसमें कोई समय सीमा नहीं होती है ।इनमे साख देते देने की प्रक्रिया बहुत ही सीधी और सरल है ।

गैर संस्थागत वित्तीय स्रोतों के गुण तथा दोष इस प्रकार हैं:गुण:ये स्रोत बहुत लोचशील होते हैं इसलिए इसमें कोई समय सीमा नहीं होती है ।इनमे साख देते देने की प्रक्रिया बहुत ही सीधी और सरल है ।इसमें कागजी कार्यवाही बहुत काम होती है।

गैर संस्थागत वित्तीय स्रोतों के गुण तथा दोष इस प्रकार हैं:गुण:ये स्रोत बहुत लोचशील होते हैं इसलिए इसमें कोई समय सीमा नहीं होती है ।इनमे साख देते देने की प्रक्रिया बहुत ही सीधी और सरल है ।इसमें कागजी कार्यवाही बहुत काम होती है।दोष:

गैर संस्थागत वित्तीय स्रोतों के गुण तथा दोष इस प्रकार हैं:गुण:ये स्रोत बहुत लोचशील होते हैं इसलिए इसमें कोई समय सीमा नहीं होती है ।इनमे साख देते देने की प्रक्रिया बहुत ही सीधी और सरल है ।इसमें कागजी कार्यवाही बहुत काम होती है।दोष:ये संस्थाएं मौद्रिक प्राधिकरण के नियंतरण  और नियमन से बाहर होती हैं ।

गैर संस्थागत वित्तीय स्रोतों के गुण तथा दोष इस प्रकार हैं:गुण:ये स्रोत बहुत लोचशील होते हैं इसलिए इसमें कोई समय सीमा नहीं होती है ।इनमे साख देते देने की प्रक्रिया बहुत ही सीधी और सरल है ।इसमें कागजी कार्यवाही बहुत काम होती है।दोष:ये संस्थाएं मौद्रिक प्राधिकरण के नियंतरण  और नियमन से बाहर होती हैं ।इनकी ब्याज दर सामान्य संस्थाओं से अधिक होती है |

Answered by sandeepgraveiens
0

गैर-संस्थागत में साहूकार, व्यापारी और कमीशन एजेंट, रिश्तेदार और जमींदार शामिल हैं।

Explanation:

गैर-संस्थागत गुण।

1. यह त्वरित ऋण योजना प्रदान करता है।

2. यह आपको कभी-कभी दस्तावेजों के सत्यापन के बिना ऋण प्रदान करता है।

3. इसकी सेवा किसी भी समय उपलब्ध है।

गैर संस्थागत स्रोतों के दोष

1. यह आपके निवेश की कोई गारंटी नहीं देता है।

2. यह उच्च लागत पर ऋण देता है ताकि गरीब लोगों को पैसा न मिले।

3. डिफ़ॉल्ट के उच्च जोखिम पर गैर संस्थानिक खंड को देखा जाता है।

Similar questions