Hindi, asked by deepesh012004, 1 year ago

गिरीश का समास विग्रह

Answers

Answered by bhatiamona
7

Answer:

गिरीश का समास विग्रह होगा...

गिरीश = गिर (पहाड़) का स्वामी

गिरीश में बहुब्रीहि समास होगा, क्योंकि इसमें दोनो पदों से एक पद की उत्पत्ति हुई।

बहुब्रीहि समास में कोई पद प्रधान नही होता है और दोनों पदों से एक नये पद की उत्पत्ति होती है।

‘समास’ का अर्थ है शब्दों को छोटा करना। शब्दों के एक समूह को छोटा कर एक नये शब्द में परिवर्तित कर देना समासीकरण कहलाता है। उस नए शब्द का अर्थ पहले से प्रयुक्त शब्दों के समूह के अर्थ को ही बताता है और ‘समास विग्रह’ सामासिक शब्द को उसके मूल शब्दों के स्वरूप में वापस लाने को कहते हैं।

Similar questions