ग्रीष्मावकाश आपने कैसे बिताया अपने मित्र को पत्र लिखो।
Answers
Answer:
मैंने अपनी गर्मी की छुट्टियों मैं बहुत मज़ा किया। मैंने अलग अलग जगहें देखीं। स्वादिष्ठ भोजन का आनन्द लिया।
Explanation:
१२३४/२३ , रामपुर
बिहार - ११००२२
२ सितम्बर ,२०१९
प्रिये राम,
मैं यहाँ ठीक हूँ आशा है कि तुम और तुम्हारा परिवार भी ठीक होंगे। मैंने अपना ग्रीष्मवकाश बहुत अच्छे से व्यतीत किया। इस बार मैं गर्मी की छुट्टियों में पुरे परिवार क साथ ऋषिकेश गया था। वहां हमने गंगा नदी के किनारे रिसॉर्ट बुक करवाया था जिसके चारो तरफ बहुत हरियाली थी। मैं वहां गंगा नदी के किनारे पर बने घाटों और मंदिरो में गया , प्राथना की , मन को बहुत शांति मिली। फिर हम ऋषिकेश की अन्य खूबसूरत जगहों पर गए। हम लक्ष्मण झूला और त्रिवेणी घाट पर गए। हम वहां तीन दिन रुके। मैंने वहां रिवर राफ्टिंग, बंजी जम्पिंग और फ़ैलीइंग फॉक्स की। बहुत आनंद आया। छुटियाँ खत्म होने क बाद स्कूल जाने का मन नहीं कर रहा था। मेरे दिमाग में बस छुटियों की यादें घूम रही थी।
तुम्हारा मित्र
रवि