Hindi, asked by sahanashree76, 2 months ago

ग्रीष्मावकाश में आप किसी पर्वतीय क्षेत्र की यात्रा पर गए थे उस पर्वतीय क्षेत्र का नाम बताते हुए उसकी विस्तृत जानकारी चित्र सहित प्रस्तुत कीजिए

CLASS 9th

HINDI

ART INTIGRATED PROJECT
PLS ANSWER FAST

Answers

Answered by bhatiamona
3

ग्रीष्मावकाश में आप किसी पर्वतीय क्षेत्र की यात्रा

ग्रीष्मावकाश में में पर्वतीय स्थल शिमला घूमने गई थी | इस आनन्द का अवसर मुझे ग्रीष्मावकाश में मिला | मैं अपने परिवार के साथ शिमला गई थी। हम वहाँ एक हफ्ता रुके। हम रात को बहार तंबू लगा के सोए | यह मुझे बहुत रोचक घटना लगी , रात को खुले आसमान में तारों के नीचे सोने में बहुत मजा आया | ठंडी हवाएँ बहुत अच्छी लग रही थी।

       हम पैदल चलकर वहाँ जाखू मंदिर और तारा देवी मंदिर गए। कुफरी , नाल्देहरा जहां इतनी अच्छे पहाड़ और शान्तिः में मज़ा आ गया सब देखने का। हम सब  काफ़ी जगह घूमने गए| शिमला में ट्रेन का सफर भी किया जो की बहुत मन मोहित है वह धीरे-धीरे ट्रेन का चलना और पहाड़ों के बीच से जाना बहुत अच्छी -अच्छी दृश्य देखने को मिले| शिमला एक बहुत अच्छी जगह है घूमने के लिए वहाँ का मौसम बहुत अच्छा है। इस तरह बताई मैंने अपनी ग्रीष्मावकाश में पर्वतीय क्षेत्र का आनन्द लिया |

Attachments:
Similar questions