Hindi, asked by sunny4967, 1 year ago

ग्रीष्मावकाश में घटी किन्हीं तीन घटनाओं का वर्णन करते हुए लिखें​


sunny4967: hi u r answer my ouestion

Answers

Answered by Anonymous
1

Hi dear

मित्रों के साथ:

अगले दिन मेरे मित्र मुझसे मिलने आने लगे । मै भी बड़ी गर्मजोशी से उनसे मिला । शाम को मैं अपने कुछ मित्रों के साथ घूमने निकल पड़ा । मार्ग में बहुत-से पुराने परिचित मिले । मुझे स्कूल में छुट्‌टियों के दौरान कुछ पढ़ाई-लिखाई का काम दिया गया था ।

सुबह मैं वह काम पूरा करता । इस तरह मित्रों से मिलते-जुलते और स्कूल का काम करने में मुझे दो सप्ताह लग गए । अब केवल पढाई दुहराने का काम बच गया था । घर आए पन्द्रह दिन गुजर गए और पता ही नहीं लगा । पन्द्रहवे दिन मेरे बड़े भाई का पत्र मिला । वे आगरा में रहते थे ।

उन्होंने मुझे आगरा आने को लिखा था । इस प्रस्ताव को पढ़कर मेरी बांछें खिल पड़ी, लेकिन थोड़ी ही देर में यह याद करके मेरा उत्साह ठंडा पड़ने लगा कि आगरा में बहुत गर्मी पड़ती है । लेकिन वही का ताजमहल तथा अन्य ऐतिहासिक स्थल देखने की लालसा ने मुझे प्रसन्नता दी ।

मैंने मन को यह कह कर समझा लिया कि गर्मी में मेरा भाई भाभी आदि रह सकते हैं, उसमें मुझे क्या विशेष कष्ट होगा । मैं उसी दिन रात की गाड़ी से आगरा के लिए रवाना हो गया और प्रातःकाल आगरा पहुँच गया ।

Hope this helps u

Mark me brainest


sunny4967: hmm
Anonymous: What
sunny4967: tell me about दो सामाजिक समस्याओं पर प्रतिवेदन तैयार कीजिए
sunny4967: hello u cn help or not
Anonymous: No sorry
Anonymous: I cant do on this दो सामाजिक समस्याओं पर प्रतिवेदन तैयार कीजिए
sunny4967: ikkay
sunny4967: Good
Anonymous: Alright
sunny4967: okkay
Similar questions