Hindi, asked by gangadharimmella, 1 month ago

ग्रंथाlaiथ देश के निर्माण में मुख्य भूमिका लेते है । उसके
बारे में अपना राध
राध 0 वाक्यों में दीजिए।​

Answers

Answered by shishir303
3

¿ ग्रंथालय देश के निर्माण में मुख्य भूमिका लेते हैं, उसके बारे में अपनी दीजिए।

 

✎... ग्रंथालय का तात्पर्य है, ग्रंथो का घर। ग्रंथ यानि पुस्तकें।

पुस्तकों का महत्व किसी से छिपा नही है। पुस्तकें ज्ञान का भंडार होती हैं, और जब ये ज्ञान से भरी हुई पुस्तके एक ही जगह उपलब्ध हो जायें तो उस जगह की महत्व अपने आप ही बढ़ जाता है। ये जगह ही ग्रंथालय कहलाती है। चूँकि ग्रंथालय हमे ज्ञान का असीम भंडार उपलब्ध कराते हैं, उनका महत्व अपने आप ही स्पष्ट हो जाता है।

ग्रंथालय उन अनमोल पुस्तकों को धरोहर के रूप में संजोकर रखते हैं, जो आसानी से उपलब्ध नही मिलती हैं। इन पुस्तकों के ज्ञान से जिज्ञासु लाभान्वित होते हैं। विद्यार्थीगण इन ग्रंथालयों के माध्यम से ही अपनी ज्ञान की कमी को पूरा करते है और पुस्तकों के ज्ञान से प्रेरणा लेकर देश के निर्माण में अपना योगदान देते है, एक अच्छे नागरिक बनते हैं।

इसलिये ये कहना बिल्कुल उचित है कि ज्ञान देश के निर्माण में मुख्य भूमिका लेते हैं।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions