ग्रह और तारे में क्या अंतर है
Answers
Explanation:
The main difference between stars and planets is that stars have high temperatures compared to planets. ... Because they radiate energy, stars are very bright objects. Planets do not generate their own energy through nuclear reactions. They reflect some of the radiation coming from their parent star.
Answer:
तारे तथा ग्रह में अंतर :-
प्रथम अंतर :-
तारे (Stars) स्वयं प्रकाश उत्सर्जित करते हैं और यह प्रकाश उनमें होने वाली नाभिकीय संलयन (Nuclear Fission) अभिक्रिया से प्राप्त होता है।
जबकि ग्रह(Planets) स्वयं प्रकाश उत्सर्जित नहीं करते हैं बल्कि उन पर सूर्य का प्रकाश ( Sunlight) गिरता है जिसे वे परावर्तित करते हैं।
दूसरा अंतर :-
तारों से हम तक आने वाले प्रकाश की तीव्रता(Intensity of Light) में परिवर्तन होता रहता है जिसके कारण तारे हमें टिमटिमाते (Twinkling) हुए दिखाई देते हैं।
जबकि ग्रह टिमटिमाते नहीं है।
तीसरा अंतर :-
तारों की संख्या अनगिनत है। वैज्ञानिकों के अनुमान के आधार पर हमारी आकाशगंगा (GALAXY) में एक ख़रब तारें हैं और ब्रह्माण्ड (Universe) में ऐसी दस ख़रब आकाश गंगाएँ हैं।
जबकि वर्तमान में ग्रहों की संख्या 8 हैं क्योंकि पूर्व में सम्मिलित प्लूटो को सौर मंडल (Solar System) का सदस्य अब नहीं माना जाता है।
चौथा अंतर :-
सामान्यतः तारों का आकार ग्रहों की तुलना में बहुत अधिक होता है।
जबकि ग्रहों का आकर तारों की तुलना में बहुत काम होता है।
पांचवां अंतर :-
तारों का विशाल द्रव्यमान अत्यंत गर्म गैसों से निर्मित है
जबकि कुछ ग्रह धातुओं तथा चट्टानों से निर्मित होतें है जबकि कुछ ग्रह गैसीय पिंडों से निर्मित होते है।
छठा अंतर :-
तारों के क्रोड़ का तापमान एक करोड़ डिग्री सेंटीग्रेड होता है।
जबकि ग्रहों का तापमान उनकी सूर्य से दुरी के आधार पर होता है सूर्य से ग्रह की दुरी बढ़ने पर ग्रह का तापमान कम होता जाता है।