ग्रह प्रवेश कविता किस छंद में लिखी गई है
Answers
Answered by
1
Explanation:
मुक्तक छंद। इसमें कोई भी छंद का प्रयोग नहीं करते हैं
Answered by
1
ग्रह प्रवेश कविता मुक्तक छंद में लिखी गई है।
- कविता के रचनाकार है सतीश जायसवाल जी।
- इस कविता में कवि एकांत में रहने वाले व्यक्ति के अकेले पन को दूर करने के अपने प्रयत्नों को दिखाया है।
- कवि कहते है कि उन्होंने अपने घर के दरवाजे पर धान की बालियों वाली झालर लगाकर चिड़ियों को अपने घर आने का न्योता दिया।
- चिड़िया अाई व दाना चुग कर चली गई। उनका कहना है कि जिस प्रकार मेहमान आते है, खाना खाते है व चले जाते है यदि प्रकार चिड़ियां मेहमानों की तरह अाई व चली गई।
- अकेलेपन से दुखी होकर वे चिड़ियों में अपनापन ढूंढने का प्रयास कर रहे है।
Similar questions