Hindi, asked by skagarwalsnr, 1 month ago

ग्रह सितारों की रोशनी से चमकते हैं।( )


Answers

Answered by riderghost3782
0

Answer:

true it is absolutely right

Answered by Anonymous
12

Answer:

  • दरअसल तारे चमकते नहीं है । जी हाँ, तारे बिलकुल नहीं चमकते । अब आप सोच रहे होंगे की फिर वो हमे चमकते हुए से क्यों लगते है ? तारे इसलिए चमकते हुए से लगते हैं क्योकि तारे हमरी पृथ्वी से बहुत दूर है । और पृथ्वी के वातावरण में हवा होती है, जो एक जगह से दुसरी जगह जाती रहती है । इस हवा की आवाजाही (Movement ) की वजह से तारो की कुछ रोशनी झुक (Bent ) सी जाती है । और कुछ रोशनी नहीं झुकती । इसे Turbulence Effect कहते है । क्योकि कुछ तारो की रोशनी हमारी आँखों तक पहुँचते हुए झुक जाती है और कुछ नहीं झुकती, इसलिए हमारी आँखों को ऐसा लगता है की तारे चमक रहे हैं , पर असल में वो नहीं चमकते ।
  • अब आप ये सोच रहे होंगे की तारे तो हमे चमकते हए लगते है , पर अन्य ग्रह क्यों नहीं चमकते? वो इसलिए क्योकि तारे हमारी पृथ्वी से बहुत दूर होते है , पर ग्रह (जो हमे नज़र आते है ) वो बहुत दुर नहीं होते और आकर में भी बड़े होते है (तारो से ) । उनके बड़े आकर की वज़ह से Turbulence Effect ज्यादा नहीं होता और वो स्थिर नज़र आते है । इसलिए वो हमे चमकते हुए से नहीं लगते ।
Similar questions