Physics, asked by Rohitsen05, 3 months ago

ग्रह तारो आदि की दूरियों की विधि से मापा जाता है​

Answers

Answered by shishir303
0

¿ ग्रह तारो आदि की दूरियों किस विधि से मापा जाता है​ ?

➲ ग्रह अथवा तारों की दूरियों को मापने के लिए दो विशेष विधियों का उपयोग किया जाता है। वे हैं...

  • रडार मापन विधि
  • लंबन विधि

रडार मापन विधि : ये विधि दूरी मापने का एक आधुनिक तरीका है। इसमें प्रकाश तरंगों की रफ्तार के आधार पर लक्षित ग्रह अथवा तारे की ओर भेजी प्रकाश तरंगों और उन तरंगों के उस लक्ष्य ग्रह अथवा कार्य से टकराकर वापस लौटने पर पृथ्वी पर वापस लौटने के आधार पर दूरी का उपयोग किया जाता है।

लंबन विधि इस विधि में किसी तारे की दूरी का पता करने के लिए एक खास विधि का प्रयोग किया जाता है। इस विधि में कोणीय विचलन का प्रयोग किया जाता है, और पृथ्वी पर स्थित दो अलग-अलग केंद्रों से लक्षित तारे या ग्रह पर प्रक्षेपण किया जाता है, ये प्रक्षेपण का सटीक परिणाम प्राप्त करने के लिए छः महीने के अतंराल का समय लिया जाता है और प्राप्त कोणीय विचलन और दो बिंदुओं के बीच के आधार रेखा के अनुसार दूरी का आकलन किया जाता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions