गेस्टाइन समझौता किन देशों के मध्य हुआ था?
Answers
Answer:
गेस्टाइन समझौता’ प्रशा और ऑस्ट्रिया देशों के बीच हुआ था।
इस समझौते के अंतर्गत हुई संधि में प्रशा ने लाबेनवर्ग को खरीद लिया और हॉल्सटीन ऑस्ट्रिया को दे दिया। ये समझौता 1865 में गेस्टाइन नामक जगह पर हुआ था। यह समझौता प्रशा के शासक बिस्मार्क की एक बड़ी कूटनीतिक विजय थी। इस समझौते में प्रशा को अधिक लाभ हुआ और लाबेनबर्ग और श्लेषबर्ग का प्रशा में मिलना प्रशा के कील बंदरगाह का विस्तार होना था।
हालांकि बिस्मार्क इस समझौते से भी पूरी तरह संतुष्ट नहीं हुआ और उसने ऑस्ट्रिया के खिलाफ युद्ध जरूरी समझा। इस प्रकार उसने ऑस्ट्रिया के खिलाफ युद्ध की कूटनीतिक तैयारी शुरू कर दी और 1866 में बिस्मार्क ने ऑस्ट्रिया को हरा दिया और 1870 में फ्रांस को हराकर बिस्मार्क ने जर्मनी के एकीकरण का रास्ता साफ किया।
Answer: प्रशा और आस्ट्रिया के मध्य
यह समझौता बिस्मार्क की विजय थी । फरवरी 1864 ई . में आस्ट्रिया और प्रशा की संयुक्त सेना ने डेनमार्क को हरा दिया । दोनों डचियों के अधिकार को लेकर 14 अगस्त 1865 ई . को गेस्टाइन नामक स्थान पर विलियम और फ्रांसिस जोसफ दोनों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किये । इस समझौते के अनुसार हॉल्सटाइन आस्ट्रिया को और श्लेसविंग प्रशा को दिया गेस्टाइन समझौता आस्ट्रिया की राजनीतिक भूल और बिस्मार्क की बड़ी कूटनीतिक विजय थी