Hindi, asked by rekhard02, 6 months ago

ग) 'सत्संगति सुगंध से भरपूर उपवन है।''—इस कथन की सत्यता सिद्ध करो।
घ) संगति के प्रति सतर्क रहना क्यों आवश्यक है?
ङ) 'काजल की कोठरी में किसी को भी कालिख लग सकती है।'—इस पंक्ति का आशय स्पष्ट करो।​

Answers

Answered by mehtadaksh681
0

Answer:

jdhdidhdjdjhxjdbuxhdidveidugiegeidhdgveydugdhdhdhydudge8dgdidgd9

Answered by qwstoke
2

दिए गए प्रश्नों के उत्तर निम्नलिखित है

-( ) 'सत्संगति सुगंध से भरपूर उपवन है।''—इस कथन की सत्यता सिद्ध करो।

  • " सत्संगति सुगंध से भरपूर उपवन है।'' उसका तात्पर्य है कि यदि हम अच्छे व सच्चे लोगो की संगति करेंगे तो अर्थात फूलों से मित्रता करेंगे तो हम भी उन्हीं की तरह खुशबू फैलाएंगे।
  • इस बात को रत्नाकर डाकू की कहानी के द्वारा सिद्ध किया जा सकता है। रत्नाकर डाकू जंगल में आते - जाते लोगो को लूटा करता था। एक दिन एक ऋषि उस जंगल से गुजर रहे थे तो उन्होंने उपदेश देकर उसकी आंखे खोल दी उसके बाद रत्नाकर डाकू ऋषि वाल्मीकि बन गया।

- घ) संगति के प्रति सतर्क रहना क्यों आवश्यक है?

  • संगति के प्रति सतर्क रहना आवश्यक है क्योंकि बुरी संगत करेंगे तो हम भी बुरे बन जाएंगे , अच्छे लोगों की संगति से हम भी अच्छे बनेंगे।

-ङ) 'काजल की कोठरी में किसी को भी कालिख लग सकती है।'—इस पंक्ति का आशय स्पष्ट करो।

  • काजल की कोठरी में किसी को भी कालिख लग सकती है - इस पंक्ति का आशय यह है कि जितना हम बुरी संगत से दूर रहेंगे उतने ही हम सुरक्षित रहेंगे, बुरे कर्मो से दूर रहेंगे परन्तु कुसंगती करेंगे तो हमें कभी न कभी उनकी संगति का असर पड़ सकता है।
Similar questions