Music, asked by adarshsingh705448572, 3 months ago

गीत के प्रथम भाग को क्या कहते हैं​

Answers

Answered by shishir303
3

¿ गीत के प्रथम भाग को क्या कहते हैं​ ?

➲ मुखड़ा

✎... गीत के प्रथम भाग को मुखड़ा कहते हैं। गीत के मुखड़े में लगभग एक से चार पंक्तियां होती हैं। चार पंक्तियां सामान लय में होती हैं। किसी गीत के मुखड़े की कोई एक पंक्ति गीत के आगे के भागों में भी प्रयुक्त की जाती है, जिसे ‘टेक’ कहा जाता है। यह पंक्ति आने वाले अंतरों के अंत में गाई जाती है।

गीत के मुखड़े के बाद जो भी भाग होते हैं, वह उस गीत के अंतरे कहे जाते हैं। किसी गीत में अनेक अंतरे हो सकते हैं, लेकिन मुखड़ा केवल एक ही होता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions