Science, asked by ud49269, 5 months ago

गिद्धों की संख्या अचानक कम हो जाने के क्या कारण है​

Answers

Answered by trapti66
0

बीते कुछ सालों के दौरान तेजी से गिद्धों की संख्या में कमीं आई। कारण था गिद्ध जिन शव को खाते थे उनमें जानलेवा जहर ऑक्सीटोसिन का प्रभाव। कुछ साल पहले तक गाय व भैंस में दूध बढ़ाने के लिए ऑक्सीटोसिन का इंजेक्शन दिया जाता था।

Answered by Anonymous
5

इससे पर्यावरण व हमारे आसपास शवों के संक्रमण से फैलने वाली बीमारी की आशंका कम हो जाती है। बीते कुछ सालों के दौरान तेजी से गिद्धों की संख्या में कमीं आई। कारण था गिद्ध जिन शव को खाते थे उनमें जानलेवा जहर ऑक्सीटोसिन का प्रभाव। कुछ साल पहले तक गाय व भैंस में दूध बढ़ाने के लिए ऑक्सीटोसिन का इंजेक्शन दिया जाता था।

Similar questions