History, asked by 1sneha20170111428401, 8 months ago

गांधीजी को इंग्लैंड जाकर कानून का अध्ययन करने को किसने कहा था? 1. लक्ष्मी दास 2. ग्राम पुरोहित 3. परिवार मित्र mavaji दवे 4. पंचायत बताइए ​

Answers

Answered by shishir303
1

सही जवाब है...

► मानजी दवे

स्पष्टीकरण:

गाँधी जी का जन्म 1869 को हुआ था। नवंबर 1887 को 18 साल की उम्र में गाँधीजी ने अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी कर ली और जनवरी 1888 में भावनगर के समलदास कॉलेज में प्रवेश ले लिया था। उस समय उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण हुए हैं वे कॉलेज की फीस नहीं दे पाए और उन्हें बीच में ही कॉलेज को छोड़ना पड़ा।

जब गाँधी जी ने कॉलेज छोड़ा तब उनके पारिवारिक मित्र मानजी दवे ने गाँधी जी के परिवार को सलाह दी कि मोहनदास यानी गांधी जी को लंदन जाकर वकालत (लॉ) की पढ़ाई करनी चाहिए।

उस समय तक गाँधी जी का विवाह हो चुका था और उसी साल उनके बेटे  हीरालाल का जन्म भी हुआ था। ऐसी स्थिति में गाँधी जी की माँ नहीं चाहती थी कि गांधी जी अपने परिवार को छोड़कर विदेश जाएं। लेकिन गाँधीजी अपनी पढ़ाई को पूरा करना चाहते थे और उन्होंने अपनी पत्नी कस्तूरबा और माँ को इस बात के लिए राजी किया। उसके बाद गाँधी जी विदेश जाने हेतु आवश्यक पैसों का किसी तरह प्रबंध करके लंदन में वकालत की पढ़ाई करने के लिये चले गये। उनके लंदन प्रवास के दौरान ही उनकी माँ का देहान्त हो गया।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

4. महात्मा गांधी जी का बाल विवाह हुआ था उनकी पत्नी का नाम कस्तूरबा गांधी था महात्मा गांधी जी का वैवाहिक जीवन कुल कितने वर्षों का था

1. 58 वर्ष

2. 60 वर्ष

3.62 वर्ष

4. 64 वर्ष

https://brainly.in/question/24467876  

═══════════════════════════════════════════

महात्मा गांधी के परिवार में किस सदस्य को काबा गांधी के रूप में जाना जाता था​

https://brainly.in/question/24522394

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions