Hindi, asked by jaiveer197765, 6 months ago

गांधी जी की सच्चाई से संबंधित घटना के बारे में 50 शब्दों का अनुच्छेद लिखिए??​

Answers

Answered by komal626558
2

Answer:

I HOPE THAT IT IS HELPFUL FOR YOU

Attachments:
Answered by siyadubey16
7

Answer:

राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी का जन्‍म गुजरात के पोरबंदर शहर में एक वैष्‍णव हिंदू परिवार में हुआ था। उनकी माता पुतली बाई और पिता करमचंद गांधी एक पारंपरिक और आस्‍थावान हिंदू थे। उनका बचपन एक ऐसे वैश्‍य परिवार में गुजरा जहां हिंदू संस्‍कृति और वैष्‍णव परंपरा के सारे कर्मकांड प्रचलित थे। उनकी माता पुतलीबाई एक हिंदू धार्मिक महिला थी, जबकि पिता करमचंद गांधी पेशे से दीवान थे।

गांधी के बचपन की ऐसी कई घटनाएं हैं, जिनका वर्णन उन्‍होंने अपनी गुजराती में लिखी आत्‍मकथा ''सत्‍य के प्रयोग'' में किया है। यह आत्‍मकथा बताती है, कि कैसे गांधी जी के बचपन की घटनाओं ने उनके व्‍यक्‍तित्‍व को प्रभावित किया और उनके भीतर के नैतिक शिक्षा में रचे-बसे संस्‍कारित मन ने उसे अपने व्‍यक्‍तित्‍व का विराट हिस्‍सा बना लिया।

बहुत कम लोग जानते हैं कि गांधी जी के व्‍यक्‍तित्‍व की सबसे महत्‍वपूर्ण बात थी उनके सत्‍य के प्रति आग्रह यानी की सत्‍य के प्रति तन, मन और वाणी के साथ निष्‍ठा और उसे जीवन में उतारना। दरअसल इसी सत्‍य ने गांधी जी के भीतर ने जब आकार लेना शुरू किया तो, उन्‍हें महामानव बना दिया।

__________________________

Hope this helps you...

#Be_Brainly !

Similar questions