History, asked by adityaraj002580, 9 months ago

गांधी जी ने असहयोग आंदोलन कहां वापस लिया था​

Answers

Answered by Anonymous
5

Answer:

असहयोग आंदोलन के दौरान 5 फ़रवरी, 1922 में हुए चौरी-चौरा घटना के बाद गाँधी जी ने उस आंदोलन को वापस ले लिया।

Explanation:

Mark as BRAINLIEST ✌️

Follow me ♥️

Answered by Anonymous
27

 \huge \rm   \underline \color  {red}  \: answer

असहयोग आंदोलन के दौरान 5 फ़रवरी, 1922 में हुए चौरी-चौरा घटना के बाद गाँधी जी ने उस आंदोलन को वापस ले लिया

Explain

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 1921 में असहयोग आंदोलन के दौरान 396 हड़तालें हुई. इनमें छह लाख श्रमिक शामिल थे और इससे 70 लाख कार्यदिवसों का नुकसान हुआ था

अंग्रेज हुक्मरानों की बढ़ती ज्यादतियों का विरोध करने के लिए महात्मा गांधी ने एक अगस्त 1920 को असहयोग आंदोलन की शुरूआत की. आंदोलन के दौरान विद्यार्थियों ने सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में जाना छोड़ दिया, वकीलों ने अदालत में जाने से मना कर दिया और कई कस्बों और नगरों में श्रमिक हड़ताल पर चले गए. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 1921 में 396 हड़तालें हुई जिनमें छह लाख श्रमिक शामिल थे और इससे 70 लाख कार्यदिवसों का नुकसान हुआ. शहरों से लेकर गांव-देहात में इस आंदोलन का असर दिखाई देने लगा और सन 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के बाद असहयोग आंदोलन से पहली बार अंग्रेजी राज की नींव हिल गई.

इसी दौरान फ़रवरी 1922 में किसानों के एक समूह ने संयुक्त प्रांत के गोरखपुर जिले के चौरी-चौरा पुरवा में एक पुलिस स्टेशन पर आक्रमण कर उसमें आग लगा दी. हिंसा की इस घटना के बाद गांधी जी ने यह आंदोलन तत्काल वापस ले लिया.

important date

इसके अलावा देश-दुनिया के इतिहास में एक अगस्त की तारीख में दर्ज अन्य प्रमुख घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:

1831: नए लंदन ब्रिज को यातायात के लिए खोल दिया गया.

1883: ग्रेट ब्रिटेन में अंतर्देशीय डाक सेवा शुरू.

1914: प्रथम विश्वयुद्ध की शुरूआत.

1916: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष एनी बेसेंट ने होम रूल लीग की शुरुआत की.

1932: जानी मानी हिंदी फ़िल्म अभिनेत्री मीना कुमारी का जन्म.

1953: क्यूबा के पूर्व राष्ट्रपति फिदेल कास्त्रो को गिरफ्तार किया गया.

1953: देश में सभी एयरलाइंसों का हवाई निगम अधिनियम के तहत राष्ट्रीयकरण किया गया.

1957: नेशनल बुक ट्रस्ट की स्थापना.

1960: पाकिस्तान की राजधानी कराची से बदलकर इस्लामाबाद कर दिया गया.

1975: दुर्बा बनर्जी एक वाणिज्यिक यात्री विमान का संचालन करने वाली विश्व की पहली पेशेवर महिला पायलट बनीं.

1995: हब्बल दूरबीन ने शनि के एक और चंद्रमा की खोज की.

Similar questions