• गांधीजी ने भी खुद और अपने साथियों के साथ सफ़ाई का काम करना क्यों शुरू किया होगा? तुम्हें क्या लगता है?
• क्या तुम ऐसे किन्हीं लोगों को जानते हो जो आस-पास के लोगों की कठिनाइयों को आसान करने की कोशिश करते हैं? पता करो।
• गांधीजी के आश्रम में आने वाले नए मेहमानों को भी इस काम को सीखना पड़ता था। अगर तुम इन मेहमानों में से होते तो तुम क्या करते?
• तुम्हारे घर में 'टॉयलेट' की क्या व्यवस्था है? 'टॉयलेट' घर के अंदर है। या बाहर? 'टॉयलेट' कौन साफ़ करता है?
• गाँव में गंदी संडास की तरफ़ से लोटा लेकर आ रहे आदमी ने महादेवभाई के साथ कैसा बर्ताव किया? क्यों?
• जो लोग टॉयलेट और नालियों वगैरह की सफ़ाई का काम करते हैं, उनसे आम लोगों का किस तरह का बर्ताव होता है? लिखकर समझाओ।
नारायण और बाबासाहब के बचपन की बात तो अब कई साल पुरानी है।
क्या आज हालात बदल गए हैं?
Answers
◉ गांधीजी ने भी खुद और अपने साथियों के साथ सफ़ाई का काम करना क्यों शुरू किया होगा? तुम्हें क्या लगता है?
▬ गांधी जी ने खुद और अपने साथियों के साथ सफाई का काम इसलिए शुरू किया होगा ताकि किसी भी व्यक्ति को किसी अन्य व्यक्ति की गंदगी साफ नहीं करनी पड़े। हमारे विचार में यदि सभी लोग अपनी गंदगी को खुद साफ करें तो दूसरे व्यक्तियों को ऐसा गंदा काम करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। हमें अपना सारा काम स्वयं करने की आदत डालनी चाहिए, चाहे वह सफाई से संबंधित कार्य क्यों ना हो।
◉ क्या तुम ऐसे किन्हीं लोगों को जानते हो जो आस-पास के लोगों की कठिनाइयों को आसान करने की कोशिश करते हैं? पता करो।
▬ हाँ, हमारे कॉलोनी में यह सज्जन व्यक्ति हैं। हम सब उन्हें चाचा जी कर बुलाते हैं। वह अक्सर हर किसी की मुसीबत की घड़ी में उसके साथ खड़े रहते हैं। जब भी कालोनी में किसी पर कोई संकट आता है तो वह सबसे पहले दौड़ के जाते हैं। मोहल्ले की छोटी-मोटी समस्याओं मैं भी वही सबसे पहले दौड़-धूप करते हैं। कालोनी के सारे लोग उनकी इज्जत करते हैं।
◉ गांधीजी के आश्रम में आने वाले नए मेहमानों को भी इस काम को सीखना पड़ता था। अगर तुम इन मेहमानों में से होते तो तुम क्या करते?
▬ अगर हम भी गांधीजी के आश्रम में मेहमान बन कर गए होते तो हम भी उनके बनाए नियमों का पालन करते और साफ सफाई के काम में हाथ बटाते।
◉ तुम्हारे घर में 'टॉयलेट' की क्या व्यवस्था है? 'टॉयलेट' घर के अंदर है। या बाहर? 'टॉयलेट' कौन साफ़ करता है?
▬ हाँ, हमारे घर में टॉयलेट की व्यवस्था है। हमारा टॉयलेट हमारे घर के अंदर ही है। हमारे घर के टॉयलेट साफ करने के लिए बाहर से कोई व्यक्ति नही आता। घर के सभी सदस्य बारी-बारी से से नियमित रूप से साफ करते रहते हैं।
◉ गाँव में गंदी संडास की तरफ़ से लोटा लेकर आ रहे आदमी ने महादेवभाई के साथ कैसा बर्ताव किया? क्यों?
▬ गांव में गंदी संडास लेकर आ रहे आदमी ने महादेव भाई के साथ खराब व्यवहार किया क्योंकि उस समय साफ सफाई करने वालों को हेय दृष्टि से देखा जाता था और उन्हें अछूत समझा जाता था।
◉ जो लोग टॉयलेट और नालियों वगैरह की सफ़ाई का काम करते हैं, उनसे आम लोगों का किस तरह का बर्ताव होता है? लिखकर समझाओ।
▬ जो लोग टॉयलेट और नालियों की सफाई करते हैं, उनके साथ आज के समय में ठीक ठाक व्यवहार होता है। वह पहले का समय था जब ऐसा काम करने वालों को अछूत समझा जाता था और तथाकथित उच्च वर्ग के लोग उनके साथ दुर्व्यवहार करते थे लेकिन आज समाज सुधारकों के प्रयास तथा सरकार के प्रयास के कारण सब लोगों में समानता है और सब लोगों के साथ समान व्यवहार किया जाता है। ऐसे लोगों को अब अछूत नहीं माना जाता
नारायण और बाबासाहब के बचपन की बात तो अब कई साल पुरानी है।
क्या आज हालात बदल गए हैं?
▬
नारायण और बाबासाहेब के बचपन की कहानी तो आप बहुत पुरानी हो चुकी है। अब तो हालात काफी बदल गए हैं।
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
“कौन करेगा ये काम?”
(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 16)
इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....
जो लोग तुम्हारे घर और स्कूल के आस-पास की सफ़ाई करते हैं, उनसे बातचीत करो और लिखो।
• वे कब से यह काम कर रहे हैं?
• कहाँ तक पढ़े हैं?
• क्या उन्होंने और कोई काम ढूंढने की कोशिश की?
• क्या उनके परिवार के बड़े-बूढ़े भी यही काम करते थे?
• उनको इस काम में क्या परेशानियाँ आती हैं?
• इस चित्र में किस तरह के काम किए जा रहे हैं? पाँच कामों के नाम लिखो।
• इस चित्र में दिखाए गए कामों में से कोई पाँच काम तुम्हें करने हों, तो तुम कौन-से काम चुनोगे? क्यों?
• इनमें से कौन-से पाँच काम तुम नहीं चुनोगे? क्यों?
https://brainly.in/question/16031140
• तुम्हारी समझ में किस तरह के काम करना लोग पसंद नहीं करते? क्यों?
• फिर इस तरह के काम कौन करता है? ये लोग ऐसे काम क्यों करते हैं जिन्हें कोई भी करना पसंद नहीं करता?
https://brainly.in/question/16031150