Hindi, asked by koushik3864, 11 months ago

• क्या तुम्हारे घर के आस-पास भी कोई खेलने की जगह है?
• वहाँ कौन-कौन-से खेल खेले जाते हैं? कौन-कौन खेलता है?
• क्या वहाँ तुम्हारी उम्र के बच्चों को भी खेलने का मौका मिलता है?
• वहाँ खेल के अलावा और क्या-क्या होता है?

Answers

Answered by shishir303
0

क्या तुम्हारे घर के आस-पास भी कोई खेलने की जगह है?

▬ हाँ, हमारे घर के पास एक बहुत बड़ा पार्क है। ये पार्क नगर निगम का है। हमारी कालोनी के सारे बच्चे वहीं पर खेलने आते हैं।

वहाँ कौन-कौन-से खेल खेले जाते हैं? कौन-कौन खेलता है?

▬ हम वहाँ पर ज्यादातर क्रिकेट खेलते हैं। हम लोग फुटबाल और हॉकी भी खेलते हैं। इसके साथ कबड्डी, गुल्ली डंडा जैसे खेल भी खेलते हैं।

क्या वहाँ तुम्हारी उम्र के बच्चों को भी खेलने का मौका मिलता है?

▬ हाँ, वहाँ हर उम्र के बच्चे खेलने आते हैं।

वहाँ खेल के अलावा और क्या-क्या होता है?

▬ वहाँ खेल के अलावा बहुत सारी गतिविधियां होती हैं। सुबह-सुबह हमारे कालोनी के बड़े  वहाँ पर टहलने और व्यायाम करने आते हैं। शाम के समय भी बड़े-बुजुर्ग गपशप करने आते हैं। हमारी कॉलोनी की सारी महिलाएं वहाँ पर अपनी महफिल जमाती हैं। शाम को वहां पर बड़ा चहल-पहल का माहौल होता है, और कालोनी के हर वर्ग का व्यक्ति वहाँ पर देखने को मिल जाता है।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“फांद ली दीवार”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 17)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....  

• लड़कियों को पढ़ाई, खेल या उनकी पसंद के कामों से रोका जाए तो क्या होगा?

• अगर तुम्हें किसी खेल या ड्रामे में शामिल होने से रोका जाए तो तुम्हें कैसा लगेगा?

• खेल के क्षेत्र में तुमने किन-किन महिला खिलाड़ियों के बारे में सुना है? कौन-कौन और किस खेल में हैं? • तुमने खेल के अलावा और किस क्षेत्र में पहचान बनाने वाली महिलाओं के बारे में सुना है?

• तुम्हें क्या लगता है कि पहचान बनाने वाली महिलाओं के नाम पुरुष या लड़कों के नामों की अपेक्षा कम जाने जाते हैं? ऐसा क्यों?

• अगर सभी लड़कियों को खेल या ड्रामे का मौका न दिया जाए तो ऐसी दुनिया तुम्हें कैसी लगेगी? ऐसा ही सभी लड़कों के साथ हो तो तुम्हें कैसा लगेगा?

• क्या तुम किसी लड़की या महिला को जानते हो, जिसके जैसा तुम बनना चाहते हो? (फ़िल्म एक्टर और मॉडल छोड़कर कुछ और सोचो।)

https://brainly.in/question/16031402

• अखबार की रिपोर्ट में लिखा था, "अफ़साना दीवार फाँद चुकी है। लिंग-भेद की दीवार भी जो इसकी माँ ने खड़ी की है।" सोचकर अपने शब्दों में लिखो कि वह कौन-सी दीवार थी। लिंग-भेद का क्या मतलब होगा?

https://brainly.in/question/16031411

Similar questions