Hindi, asked by thakurratan094, 6 months ago

गांधीजी ने पत्र के माध्यम से अपने पुत्र को क्या-क्या शिक्षा दी है​

Answers

Answered by visheshprajapati
8

Answer:

ये पत्र राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने जून, 1935 में लिखे थे। हरिलाल के अनुचित व्यवहार पर गांधी जी ने पत्र में लिखा, 'तुम्हें यह जानना चाहिए कि मेरे लिए तुम्हारी समस्या हमारी राष्ट्रीय स्वतंत्रता से अधिक कठिन हो गई है। ' पत्र में उन्होंने कहा, 'मनु ने मुझे तुम्हारे बारे में बहुत सी खतरनाक बातें बताई हैं।

Explanation:

please give me brainlist

Answered by jadhavnarendra826
4

Answer:

महात्मा गांधी के कुछ लेटर्स पर हमेशा विवाद होता आया है। ऐसे ही तीन लेटर्स का मामला पिछले साल भी सामने आया था। इनको जून 1935 में लिखा गांधीजी ने लिखा था। इन लेटर्स में गांधीजी ने अपने बेटे हरिलाल पर अपनी पोती यानि हरिलाल के बेटी (मनु) के साथ रेप करने का आरोप लगाया था। उन्होंने पत्र में यह भी लिखा था

Similar questions