Hindi, asked by Sly01, 1 month ago

गांधी जी ने सरोजिनी नायडू की प्रतिक्रिया का क्या उत्तर दिया​

Answers

Answered by xXItzSujithaXx34
13

Explanation:

महात्मा गांधी की छवि ऐसी है कि जितने लोग समझते हैं कि वो महात्मा गांधी को वाक़ई समझते हैं, वो यही मानते हैं कि उनकी छवि और उनका मन बहुत साफ़ था, गांधी दिल के साफ़ थे, बहुत साफ़ बात करते थे और बहुत मीठा बोलते थे और कभी उनके चेहरे पर ग़ुस्सा नहीं आता था.

गांधी के बारे में तमाम तरह के क़िस्से कहे जाते हैं और उनके बारे में कहा जाता है कि कोई आपके एक गाल पर थप्पड़ मारे तो दूसरा गाल आगे कर दीजिए, उस पर हाथ मत उठाईए, हिंसा मत करिए.

लेकिन ये पूरा सच नहीं है. सच्चाई ये है कि गांधी को बहुत ग़ुस्सा आता था.

उनकी नाराज़गी किस सीमा तक जा सकती थी, इसकी कल्पना भी कई बार मुश्किल हो जाती है और अगर उनके आस पास रहे लोगों की किताबें पढ़ें और उनके क़िस्से जानें तो आपको मालूम होता है कि वो कितना नाराज़ होते थे लोगों पर.

Answered by kanvi14
0

सरोजिनी नायडू गांधी को क्यों कहती थीं 'आग का गोला' महात्मा गांधी की छवि ऐसी है कि जितने लोग समझते हैं कि वो महात्मा गांधी को वाक़ई समझते हैं, वो यही मानते हैं कि उनकी छवि और उनका मन बहुत साफ़ था, गांधी दिल के साफ़ थे, बहुत साफ़ बात करते थे और बहुत मीठा बोलते थे और कभी उनके चेहरे पर ग़ुस्सा नहीं आता था.

Similar questions