गांधी जी पैसे से क्या थे
Answers
Answer:
"मोहनदास करमचन्द गांधी (जन्म:2 अक्टूबर १८६९; निधन:३० जनवरी १९४८) जिन्हें महात्मा गांधी के नाम से भी जाना जाता है, भारत एवं भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के एक प्रमुख राजनैतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे। वे सत्याग्रह (व्यापक सविनय अवज्ञा) के माध्यम से अत्याचार के प्रतिकार के अग्रणी नेता थे, उनकी इस अवधारणा की नींव सम्पूर्ण अहिंसा के सिद्धान्त पर रखी गयी थी जिसने भारत को आजादी दिलाकर पूरी दुनिया में जनता के नागरिक अधिकारों एवं स्वतन्त्रता के प्रति आन्दोलन के लिये प्रेरित किया। उन्हें दुनिया में आम जनता महात्मा गांधी के नाम से जानती है। संस्कृत भाषा में महात्मा अथवा महान आत्मा एक सम्मान सूचक शब्द है। गांधी को महात्मा के नाम से सबसे पहले १९१५ में राजवैद्य जीवराम कालिदास ने संबोधित किया था। एक अन्य मत के अनुसार स्वामी श्रद्धानन्द ने 1915 मे महात्मा की उपाधि दी थी, तीसरा मत ये है कि गुरु रविंद्रनाथ टैगोर ने महात्मा की उपाधि प्रदान की थी 12अप्रैल 1919 को अपने एक लेख मे | [19]। उन्हें बापू (गुजराती भाषा में બાપુ बापू यानी पिता) के नाम से भी याद किया जाता है। एक मत के अनुसार गांधीजी को बापू सम्बोधित करने वाले प्रथम व्यक्ति उनके साबरमती आश्रम के शिष्य थे सुभाष चन्द्र बोस ने ६ जुलाई १९४४ को रंगून रेडियो से गांधी जी के नाम जारी प्रसारण में उन्हें राष्ट्रपिता कहकर सम्बोधित करते हुए आज़ाद हिन्द फौज़ के सैनिकों के लिये उनका आशीर्वाद और शुभकामनाएँ माँगीं थीं।[20] प्रति वर्ष २ अक्टूबर को उनका जन्म दिन भारत में गांधी जयंती के रूप में और पूरे विश्व में अन्तर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के नाम से मनाया जाता है।"
प्रश्न : - गांधी जी पेशे से क्या थे ?
गांधीजी पेशे से वकील थे । उन्होंने वकालत की पढ़ाई की थी और देश की आजादी के लिए उन्होंने अपना सब कुछ त्याग कर दिया था ।
गांधी जी के बारे में जानकारी : -
- महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ ।
- उनका पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था । महात्मा गांधी जी के पिता का नाम करमचंद गांधी था ।
- 13 साल की उम्र में उनका विवाह कस्तूरबा गांधी के साथ हुआ था ।
- गांधीजी ने सन् 1887 में अहमदाबाद से हाईस्कूल की डिग्री प्राप्त की थी ।
- उन्होंने अपनी कॉलेज की पूरी पढ़ाई करने के बाद सन् 1888 में उन्होंने वकालत की पढ़ाई करने के लिए लंदन जाने का निश्चय किया ।
For more questions
https://brainly.in/question/24447265
https://brainly.in/question/8344517
#SPJ3