Hindi, asked by ava71, 2 months ago

गांधी जी पर आधारित
चलचित्र (फिल्म)
' लगे रहो मुन्ना भाई' पर 80-100 शब्दों अनुच्छेद में लिखें।​

Answers

Answered by akarshkumargupta123
2

Answer:

महात्मा गांधी (Gandhi Jayanti )का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को हुआ था। आज यानी बुधवार के दिन पूरा देश बापू की 150 वीं जयंती मना रहा है। हर साल उनके योगदान को याद करने के लिए इस दिन को मनाया जात है। बापू के विचारों का असर सिर्फ व्यक्तिगत ही नहीं बल्कि फिल्मी जगत में भी देखने को मिला। जब भी हम गांधी जी (Gandhi ji) पर बनी फिल्मों की बात करते है तो उनमें लगे रहो मुन्ना भाई (Lage Raho Munna Bhai) का नाम भी आता है।

डायरेक्टर राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) ने अपनी फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई के जरिए गांधी की जी की सिखाई गई बातों को बेहद ही अलग तरीके से सबके सामने रखा। ऐसे में महात्मा गांधी जी की 150 वीं जयंती पर हम आपको बताने जा रहे है उनकी पांच बातों को बारे में जो हमें सभी लगे रहो मुन्ना भाई फिल्म के जरिए सीख सकते हैं।

Explanation:

Please mark me brainliest and follow for more answers.

Similar questions