Hindi, asked by ash3429, 11 months ago

गोवा जाने के लिए अपने मित्र को पत्र लिखे​

Answers

Answered by ArchitPathak
0

Answer:

125, विकासनगर ,

नयी दिल्ली - 75

दिनाँक - 11/05/2019

प्रिय मित्र रवीश ,

कैसे हो तुम ? कल तुम्हारा पत्र प्राप्त हुआ। मुझे यह जानकार बहुत ख़ुशी हुई कि तुम्हे अपने विद्यालय में सबसे अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। आज मेरा भी परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है और मैंने अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। मैं तुम्हे बताना चाहूँगा कि इस वर्ष हमारे विद्यालय में 20 मई से छुट्टियाँ प्रारंभ हो रही है। इस समय तुम्हारा स्कूल बंद रहेगा। इसी कारण मैं चाहता हूँ कि छुट्टियों के समय हम गोवा चले तथा अनन्द के साथ छुट्टियां बितायें।तुम अपने घर पर अपने माता - पिताजी से विचार विमर्श करके अपने आने की सूचना जल्द देना।

तुम्हारे उत्तर की प्रतीक्षा में।

तुम्हारा मित्र

अर्चित पाठक

Please Mark Me as BRAINLIEST

Similar questions
Biology, 11 months ago