Hindi, asked by khushburathod0108, 1 year ago

गाँव की अपेक्षा ठाकुरबारी की अधिक विकास कैसे हुआ?

Answers

Answered by verma11daksh
13

‘हरिहर काका’ कहानी के आधार पर हम कर सकते हैं कि गांव की अपेक्षा ठाकुरबारी का विकास लोगों की तथाकथित आस्था के कारण हुआ।

‘ठाकुरबारी’ उस गांव और आस-पास के लोगों के लिये श्रद्धा का केंद्र था और उस क्षेत्र का सबसे बड़ा देवस्थान था। लोग उस देवस्थान में आते और मन्नत मांगते थे, यदि उनकी मन्नत पूरी हो जाती थी तो वे देवस्थान में चढ़ावा आदि चढ़ाकर जाया करते थे। यदि किसी की कोई बड़ी या विशेष मन्नत पूरी होती थी, तो वो व्यक्ति अपने खेत का एक टुकड़ा ठाकुरबारी के नाम लिख देता था। इस प्रकार लोगों की आस्था के फलस्वरूप चढ़ावा और दान-धर्म के कारण ठाकुरबारी में धन की कोई कमी नही रही  और उसका विकास गांव की अपेक्षा अधिक हुआ।

Similar questions