Hindi, asked by skarpe388, 5 months ago

गांव के लोग बरसात में नाला कैसे पार करते थे​

Answers

Answered by bhatiamona
2

गांव के लोग बरसात में नाला कैसे पार करते थे​

गांव के लोग बरसात में नाला डोंगा और कश्ती का प्रयोग करके नाला पाल करते थे|  

यह प्रश्न सहयोग का पुल पाठ से लिया गया है| यह गाँव नाले के पास बसा हुआ था , इसलिए इस नाले का नाम नालपुर रखा गया था| बरसात के दिनों में नाले के पानी की वजह से गांव वालो को बहुत बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ता था| नाले का पानी बहुत तेज होता था , बहुत से लोगों की पर करते हुए मृत्यु हो गई| यदि कोई बीमार हो जाता तो मरीज को अस्पताल तक पहुंचाना बहुत मुश्किल हो जाता था|

Similar questions