गांव के लोगों की मदद करने वाला हरिया में शिक्षक पद है गांव के मदद करने वाले लोगों के हरिया
Answers
Explanation:
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
शिक्षा से वंचित लोगों के जीवन में आया उजियारा, चकजालू में नहीं कोई अनपढ़
5 वर्ष पहले
जिलेका गांव चकजालू ऐसा गांव है जिसे एक सरकारी स्कूल के मुखिया ने पूर्णतया साक्षर कर शिक्षा के दृष्टिकोण से पूरे गांव की तस्वीर ही बदल कर रख दी। स्कूल मुखिया ने अपने प्रयासों से पूरा गांव साक्षर कर मिसाल कायम की। उन्हीं की बदौलत से इस गांव ने प्रदेश में साक्षर होने का पहला स्थान हासिल किया। शिक्षक दिवस पर हम बात कर रहे हैं जिले के गांव चकजालू स्थित राजकीय मिडल स्कूल के मुखिया पालविंद्र शास्त्री की।
उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि से खुश हो कर इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सीएम मनोहर लाल ने पालविंद्र शास्त्री को सम्मानित भी किया था। शिक्षक पालविंद्र शास्त्री ने बताया कि ‘मैंने गांव चकजालू के राजकीय मिडल स्कूल में तीन साल पहले शिक्षक दिवस पर ही ज्वाइन किया था। उसी दौरान उसके पास साक्षरता मिशन के तहत कार्यरत गांव निवासी अमरजीत बतौर प्रेरक आया।
अमरजीत ने मेरे से गांव को शिक्षित करने में सहयोग मांगा। सहयोग करने के लिए उसी दिन से स्कूल टीम अनपढ़ों में शिक्षा की लौ जगाने में जुट गई। स्कूल टाइम के बाद भी गांव के शिक्षा से वंचित लोगों की क्लासें लगाई जाती और उन्हें शिक्षित करने का हर संभव प्रयास किया गया। इस मुहिम में ग्राम पंचायत का भी सहयोग मिला और देखते ही देखते पूरा गांव शिक्षित हो गया। प्रशासन के सर्वे में इस गांव को प्रदेश में पहला पूरा शिक्षित गांव घोषित किया गया।
मिट सकता है अनपढ़ता का कलंक, बशर्ते सभी शिक्षित करें प्रयास
^अगरसिरसा जिले का गांव चकजालू शिक्षकों के प्रयासों से पूरा गांव शत प्रतिशत शिक्षित हो सकता है तो पूरा देश प्रदेश भी शिक्षित हो सकता। शिक्षक समाज का आइना होते हैं, उन्हीं से समाज के लोगों को दिशा मिलती है। इसलिए आवश्यकता है शिक्षकों को सही आचरण करने की। शिक्षकों अपनी शक्ति की पहचान कराने के लिए समाजहित में आगे आना होगा, तभी देश से अनपढ़ता का कलंक मिटेगा और देश ज्यादा तरक्की कर सकेगा। पालविंद्रशास्त्री, स्कूल मुखिया
गांव को साक्षर बनाने की मुहिम में विशेष भूमिका निभाने वाले स्कूल मुखिया पालविंद्र शास्त्री को सम्मानित करते सीएम मनोहर लाल खट्टर फाइल फोटो