Hindi, asked by sanikamali8941, 7 months ago

गोवा के लोगों की सांस्कृतिक परंपरा के बारे में लेखक के विचारों को अपने शब्दों में लिखिए
( गोवा : जैसा मैंने देखा 10th std. Sub. Hindi )​

Answers

Answered by santoshchaudhary1794
1

सुरम्य सागरतट पर बसा गोवा प्रांत अपनी प्राकृतिक सुंदरता व अनूठी संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है।

आज़ादी से पहले यह प्रांत पुर्तग़ीज व फ्रांसीसियों का उपनिवेश रह चुका है।

इस वजह से आज भी यहाँ के रहन-सहन, भाषा व खानपान पर पश्चिमी संस्कृति का पूरा प्रभाव दिखाई देता है।

1542 में यहाँ सेंट फ्रांसिस जेवियर का आगमन हुआ।

उन्होंने यहाँ रहकर ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार किया। गोवा में 80 प्रतिशत लोग ईसाई हैं।

गोवा में टाइट अकादमी की स्थापना की गई है।

सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा कलाकारों को सहायता देने के लिए कला सम्मान, कलाकार कृतिदन्यता निधि जैसी विभिन्न योजनाएँ चलाई जा रही हैं।

please mark me brainliest i am in class 7

Similar questions