गांव को स्वच्छ ग्राम पुरस्कार प्राप्त हुआ है सरपंच को अभिनंदन पत्र लिखिए
Answers
Answer:
वर्षा झृतु का आगमन होने वाला है। हम भाग्यशाली हैं कि ईश्वर ने देश को पर्याप्त वर्षा जल प्रदान किया है। ईश्वर की इस भेंट का आदर करना हमारा कर्तव्य है। इसलिए बारिश का मौसम प्रारंभ होते ही हमें ऐसे इंतजाम करने हैं कि बारिश की पानी का हम ज्यादा से ज्यादा संचयन कर सकें।
विज्ञापन
यह मजमून है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से देश से सभी सरपंचों और ग्राम प्रधानों को लिखी निजी चिट्ठी का। शनिवार को जिलाअधिकारियों ने पीएम की इस चिट्ठी को सभी सरपंचों को अपने हाथ से पहुंचाया। पीएम ने चिट्ठी में इस सरपंचों से कहा है कि वह अपने अपने गांवों में ग्राम सभा बुलाएं और चिट्ठी पढ़ कर सुनाएं। ताकि आने वाले मौसम में सभी गांव वाले मिलकर बारिश का पानी के संचयन करें और उसका पूरा लाभ उठाएं।
चिट्ठी कि शुरुआत में पीएम ने सरपंच और उनकी पंचायत के सभी भाई-बहनों की कुशलता की कामना करते हुए लिखा है कि नए भारत का निर्माण आप सबकेसक्रिय सहयोग और सहभाग से ही संभव है। पीएम ने लिखा कि आईए, खेतों की मेड़ बंदी, नदियों और धाराओं में चेक डैम का निर्माण व तटबंदी, तालाबों की खुदाई एवं सफाई, वृक्षारोपण, वर्षा जल के संचयन हेतु टांका, जलाशय आदि का बड़ी संख्या में निर्माण करें ताकि गांव का पानी गांव में और खेत का पानी खेत में संचयित किया जा सके।
अगर
Answer:
सेवा में
सरपंच महोदय
दिनांक 22 /8 /2020
विषय- गाँव की साफ सफाई हेतु प्राप्त पुरस्कार।
गांव कौसर पोस्ट खेमदेई वाराणसी आपसे यह बताते बहुत ख़ुशी हो रही है, कि हमारे गांव को सफाई के लिए पुरस्कार प्राप्त हुआ है और सभी ग्रामवासी बहुत खुश है। इस पत्र के माध्यम से बताना चाहता हूँ की इसमें आपका बहुत सहयोग रहा है और यह आपके बिना संभव नहीं हो पता क्युकी अपने उचित डस्टबिन की व्यवस्था करवाई और कई माध्यम से लोगो को जागरूक किया। आपका बहुत धन्यवाद और आप भी हमारी ख़ुशी में शामिल हो जो की १ हफ्ते बाद रखा गया है।
भवदीय
learn more about it
https://brainly.in/question/43637444
https://brainly.in/question/43637444