गाँव की विशेषताओं की विवेचना कीजिये
Answers
Answer:
मेटकॉफ के अनुसार ग्रामीण समुदाय छोटे गणतंत्र हैं एवं लगभग वे सभी वस्तुएँ उनके पास होती हैं, जिनकी उन्हें आवश्यकता है एवं किसी भी तरह के बाहरी संबंध से स्वतंत्र होते हैं|
Explanation:
हमारा गांव बहुत ही प्यारा है। वैसे यहाँ जन्म तो हुआ पर हम लोग वहां से बाहर ही रहे। पर वहाँ आना जाना हमेशा होता है। हमारे गांव की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि यहाँ बहुत सारे आर्युवेद औषधि बनाई जा सकने वाले पेड़ पौधे मौजूद है। यहा तक कि गांव का नाम भी उस पेड़ के नाम से है। हमारे गांव में हर्रा, बहेडा, बबूल, आक, पीपल, आम, इमली, बरगद, तेंदूपत्ता, नीम, महुवा सभी प्रकार के फल से युक्त और औषधि प्रदान करने वाले वृक्ष है। इन सभी पेड़ो की विशेषता और महत्व हम सभी जानते है। यहाँ तेंदुपत्ता से लोग अपने लिए कुछ पैसे भी कमा सकते हैं। इतने पेड़ पौधे होने की वजह से यहां काफी ठंड भी होती है।
Hope it will help you