.ग्वाल-बाल श्रीकृष्ण के अधिक अधिकार जताने का क्या कारण बताते हैं ?
क्योंकि श्रीकृष्ण के पास अन्य ग्वालों से कुछ अधिक गायें हैं।
क्योंकि श्रीकृष्ण के पास अन्य ग्वालों से कुछ कम गायें हैं।
क्योंकि श्रीकृष्ण अत्यधिक सुन्दर हैं।
क्योंकि श्रीकृष्ण के पास दैवीय शक्ति है
Answers
सही जवाब है...
► क्योंकि श्रीकृष्ण के पास अन्य ग्वालों से कुछ अधिक गायें हैं।
स्पष्टीकरण:
ग्वाल-बाल श्री कृष्ण के अधिक अधिकार जताने का कारण श्री कृष्ण के पास अन्य ग्वालों से अधिक गायें होने को बताते हैं। ग्वाल-बाल श्री कृष्ण को ताना देते हुए कहते हैं कि तुम खेल में हार जाने पर गुस्सा क्यों करते हो? तुम खेल में हार गए हो और श्रीदामा जीत गया है फिर भी तुम गुस्सा कर रहे हो। तुम्हारी जात हमसे ऊंची नहीं है अर्थात तुम भी गोप-ग्वाल हो, हम भी गोप-ग्वाल हैं। हम तुम्हारे अधिकार और संरक्षण में भी नहीं आते, हम तुम्हारे ऊपर आश्रित नहीं, फिर तुम हम पर इतना अधिकार क्यों जताते होर, क्रोध क्यों कर रहे हो? क्या इसलिए कि तुम्हारे पास हम से अधिक गायें हैं?
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
श्रीकृष्ण खेल में पुनः क्यों शामिल हो गए ch 11 hindi class 11
https://brainly.in/question/25054397
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○