Hindi, asked by hsai3388, 11 months ago

गाँव में महामारी फैलने और अपने बेटों के देहांत के बावजूद लुट्टन पहलवान ढोल क्यों बजाता रहा?

Answers

Answered by babundkumar45
15

Answer:

लुट्टन पहलवान के ढोल बजाने का कारण निम्नलिखित है

Explanation:

लुट्टन को ' ढोल ' प्रेरणा स्रोत लगता है। यही कारण है कि अपने बेटों को भी पहलवानी सिखाते समय लुट्टन ढोल बजाता है ताकि उसी की भांति वे भी ढोल से प्रेरणा लें। जब उसके गाँव में महामारी फैलती है, तो लोगों की दयनीय स्थिति उसे झकझोर देती है। वह ऐसे समय में ढोल बजाता है, जब मौत की अँधेरी छाया लोगों को भयभीत करके रखती है। रात का समय ऐसा होता है, जब गाँव में अशांति, भय, निराशा और मृत्यु का शोक पसरा रहता है। लुट्टन ऐसे में लोगों के जीवन में प्रेरणा भरता है। अपने बेटों की मृत्यु के समय तथा उनकी मृत्यु के बाद भी गाँव में लुट्टन ढोल बजाता है। उसकी ढोल की आवाज़ लोगों में जीवन का संचार करती है। उन्हें सहानुभूति का अनुभव होता है।

Answered by gandhiparth871
0

Answer:

rshdxhdhdkfXjsxhxjjccokfxjhkfssyjdzAahjgkkkfj

Similar questions