गाँव में महामारी फैलने और अपने बेटों के देहांत के बावजूद लुट्टन पहलवान ढोल क्यों बजाता रहा?
Answers
Answered by
15
Answer:
लुट्टन पहलवान के ढोल बजाने का कारण निम्नलिखित है
Explanation:
लुट्टन को ' ढोल ' प्रेरणा स्रोत लगता है। यही कारण है कि अपने बेटों को भी पहलवानी सिखाते समय लुट्टन ढोल बजाता है ताकि उसी की भांति वे भी ढोल से प्रेरणा लें। जब उसके गाँव में महामारी फैलती है, तो लोगों की दयनीय स्थिति उसे झकझोर देती है। वह ऐसे समय में ढोल बजाता है, जब मौत की अँधेरी छाया लोगों को भयभीत करके रखती है। रात का समय ऐसा होता है, जब गाँव में अशांति, भय, निराशा और मृत्यु का शोक पसरा रहता है। लुट्टन ऐसे में लोगों के जीवन में प्रेरणा भरता है। अपने बेटों की मृत्यु के समय तथा उनकी मृत्यु के बाद भी गाँव में लुट्टन ढोल बजाता है। उसकी ढोल की आवाज़ लोगों में जीवन का संचार करती है। उन्हें सहानुभूति का अनुभव होता है।
Answered by
0
Answer:
rshdxhdhdkfXjsxhxjjccokfxjhkfssyjdzAahjgkkkfj
Similar questions