Hindi, asked by YCgamer, 5 months ago

(ग) वामीरो की माँ को दृश्य अपमानजनक क्यों लगा?
(मां को गांव के समक्ष अपमान महसूस हुआ
(ii) माँ गाँव की परंपरा से बंधी थी
(ii) माँ को वामीरो के लिए तताँरा पसंद नहीं था
(iv) मा वामोरो से बहुत प्यार करती थी​

Answers

Answered by shishir303
11

सही उत्तर है, विकल्प...

► माँ को गांव के समक्ष अपमान महसूस हुआ

व्याख्या:

वामीरो की माँ को दृश्य अपमानजनक लगा था, क्योंकि वामीरो की माँ को गाँव के समक्ष अपमान महसूस हुआ था। जब पासा गांव में पशु पर्व मेले का आयोजन हुआ तो उस मेले में ताताँरा वामीरो की बहुत दिन बाद मुलाकात हुई थी। ताताँरा वामीरो को मेले ढूंढता रहा। जैसे ही उसने वामीरो को देखा तो वामीरो उसे देखते ही रोने लगी और कुछ बोली नहीं। उसके रोने की आवाज सुनकर वामीरो की माँ भी वहाँ पर आ गई। वो दोनों को साथ में देखकर आग बबूला हो उठी। उसे सारे गाँव वाले की उपस्थिति में यह दृश्य बेहद अपमानजनक लगा और वामीरो की माँ ने क्रोध में भरकर ताताँरा को तरह-तरह से अपमानित किया। तातँरा के लिए भी अपमान असहनीय था और वह भी गुस्से से भर उठा और उसने गुस्से में आकर अपनी तलवार को जमीन में गाड़ दिया और खींचता चला गया। वहीं से अंडमान और निकोबार दोनों दो टुकड़ों में बंट गए।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼

वामीरो की चारित्रिक विशेषताओं का उल्लेख 'तताँरा - वामीरो कथा' के आधार पर करें I

https://brainly.in/question/14561842

.............................................................................................................................................

(क) तताँरा - वामीरो कहाँ की कथा है ? उस गाँव में विवाह की क्या रीति थी ?

https://brainly.in/question/14566855

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by SURVIVORSZONE
2

(i) मां को गांव के समक्ष अपमान महसूस हुआ

(ii) माँ गाँव की परंपरा से बंधी थी

(ii) माँ को वामीरो के लिए तताँरा पसंद नहीं था

(iv) मा वामोरो से बहुत प्यार करती थी​

Similar questions
Math, 2 months ago