Hindi, asked by varsha200536, 1 month ago

गाॅव और शहर की स्वच्छता के बारे मे बताऍ।​

Answers

Answered by piyushkumar2231
4

Answer:

देश के गाँवों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता की एक नई लहर उठने लगी है। जो काम वहाँ अब तक नहीं हुए थे, वो अब हो रहे हैं। बड़ी तादाद में देश के लाखों गाँव शौचालयों से युक्त हो रहे हैं, सेनिटेशन की एक नई अवधारणा लोगों की समझ में आने लगी है- सबसे बड़ी बात जो दो-तीन वर्षों में हुई है, वो ये है कि लोगों की अच्छी तरह समझ में आ गया है कि खुले में शौच करना किसी भी लिहाज से उचित नहीं। इसी तरह पानी की स्वच्छता को लेकर नई समझ विकसित हो रही है।

Answered by aradhyaasingh16
2

Answer:

Gaaw ki swachhta

हर गाँव, हर शहर, हर नगर, हर देश, हर गली, हर मोहल्ले की स्वच्छता ही सुखमय स्वर्ग की एहसास कराता है। 17) स्वयं स्वच्छ रहें और औरों को भी स्वच्छता की पाठ पढाऐ। ... गांव शहर मुहल्ले में गंदे पानी निकालने का जो नाली बनाया जाता है या होता है वह ऊपर से ढका होना चाहिए कांकीट या फर्श से ।

Similar questions