Hindi, asked by rajendrapatil7642, 4 months ago

ग) 'वह नित्य घूमने जाता है। नित्य का पद परिचय है?

गुणवाचक विशेषण,एकवचन,पुल्लिंग, ‘घूमने जाता है’ क्रिया की विशेषता।

रीतिवाचक क्रिया विशेषण,एकवचन,पुल्लिंग, ‘घूमने जाता है’ क्रिया की विशेषता।

अव्यय, स्थान वाचक क्रिया विशेषण,एकवचन, ‘घूमने जाता है’ क्रिया की विशेषता।

अव्यय, काल वाचक क्रिया विशेषण,एकवचन, ‘घूमने जाता है’ क्रिया की विशेषता।

Answers

Answered by bhatiamona
3

ग) 'वह नित्य घूमने जाता है। नित्य का पद परिचय है ?

इसका सही जवाब है :

रीतिवाचक क्रिया विशेषण,एकवचन,पुल्लिंग, ‘घूमने जाता है’ क्रिया की विशेषता।

व्याख्या :

पद-परिचय की परिभाषा  

पद परिचय  का अर्थ है जब शब्द का परिचय. जिस प्रकार हम व्यक्ति का परिचय देते है जैसे उसका  नाम, स्थान , उसका काम आदि , उसी प्रकार शब्दों का परिचय किया जाता है की शब्दों का व्याकरण के अनुसार क्या स्थान है इसे पद परिचय दीजिए कहते है |  

इसमें संज्ञा,  सर्वनाम, विशेषण, क्रिया , क्रिया-विशेषण ,  संबंध बोधक ,आदि को बताया जाता है |

Answered by 2514shreya
1

Answer:

ritivachk vla h answer

thank you

have a great learning

Similar questions