गावत पीने सती पूर्वी कौन थे पानी वापस ले जाइएचे?
Answers
जिला महिला अस्पताल मेें पानी की किल्लत चल रही है। यहां बोरिंग ने पानी देना बंद कर दिया है, ट्यूबवेल भी जवाब दे गया है। ऐसे में अस्पताल आने वाले मरीज अपने साथ पीने का पानी घर से ला रहे हैं। अस्पताल में प्रसव कराने आई महिलाएं और उनके तीमारदार पानी की किल्लत झेल रहे हैं।
विज्ञापन
महिला अस्पताल में पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प हो गई है। यहां चार बोरिगं हैं, लेकिन जलस्तर नीचे जाने के कारण बोरिंग ने पानी देना बंद कर दिया है। नलों में भी एक समय ही पानी आ रहा है, जो पर्याप्त नहीं है। अस्पताल में पानी का कोई अन्य साधन नहीं होने के कारण यहां आने वाले मरीजों को परेशानी हो रही है। पीने के पानी की तो किल्लत है ही, शौचालयों में भी पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही हैं। पानी की कमी से सफाई व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। अस्पताल में रोजाना 250 से 300 मरीज ओपीडी में इलाज को आते हैं। इसमें से 15 से 20 मरीज रोज भर्ती हो रहे हैं। पानी की कमी इन मरीजों को झेलनी पड़ रही है। महिला मरीजों के साथ- साथ तीमारदारों को सामना उठानी पड़ रही है।