Social Sciences, asked by MohammadAbbas2538, 11 months ago

ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना (2007-2012) में भारत की विकास दर कितने प्रतिशत रही?
(अ) 65%
(ब) 7%
(स) 8%
(द) 75

Answers

Answered by saurabhsrivastav
5

Answer:

Explanation:

ग्यारहवीं पंचवर्षीय योजना 2007 से 2012 तक चली। इसका मुख्य लक्ष्य तीव्रतम एवं समावेशी विकास था।

इस योजना मे भारत की सकल घरेलू विकास दर 7.9% रही जो अपने लक्ष्य 9% से कुछ कम ही थी

कृषि मे विकास की दर औसतन 3.3% रही।

उद्योग एवं सेवा क्षेत्र मे वद्धि दर क्रमशः 4.4% तथा 9.1% रही।

यहाँ सही उत्तर (स) 8% होगा जो 7.9% के निकटतम है।

Answered by Anonymous
2

1. भारत ने 11 वीं पंच वर्षीय योजना में 8% वार्षिक औसत आर्थिक वृद्धि दर्ज की।

2. भारत की सरकार द्वारा यह दर 9% करने का लक्ष्य रखा गया था।

3. 11 वीं पंच वर्षीय योजना के प्राथमिकता वाले क्षेत्रों को कृषि, सिंचाई, स्वास्थ्य, शिक्षा, गरीबी उन्मूलन और जनसंख्या के पिछड़े वर्गों के लिए योजनाओं के रूप में सूचीबद्ध किया गया।

Similar questions