Hindi, asked by nehal6605, 2 months ago

Gaban upanyas ki kathavashtu

Answers

Answered by himab8420
0

Answer:

गबन उपन्यास की कथावस्तु

गबन उपन्यास मुंशी प्रेमचंद द्वारा लिखा गया एक यथार्थवादी उपन्यास है। इस उपन्यास की कथा वस्तु अपने मूल्यों से भटकते मध्य वर्ग के जीवन का वास्तविक चित्रण करने की रही है। जिसमें कहानी की नायिका जलपा का आभूषणों के प्रति अत्याधिक लोभ दर्शाया गया है, जिसके कारण उसका पति संकट में पड़ता है। घटनाक्रम अनेक मोड़ लेते हैं, और कहानी का नायिका जलपा अपने पति को संकट निकालती भी है। इस कहानी के माध्यम से प्रेमचंद ने कहानी की मुख्य नायिका जलपा के आभूषणों के लोभी स्त्री से लेकर एक राष्ट्रनायिका बनने तक की परिणति का वर्णन किया है।

कहानी की मुख्य नायक का जलपा है, जो एक गांव के जमींदार के मुख्तार की बेटी है। उसके पिता बचपन में ही उसे तरह-तरह के आभूषण लाकर देते रहें थे, जिससे उसे बचपन से ही आभूषणों के प्रति प्रेम हो गया था और वह आभूषणों की शौकीन हो गई थी। उसका यह आभूषण प्रेम उसके युवा होने तक बढ़ता ही गया। उसका विवाह रमानाथ नाम के एक बेरोजगार युवक से हुआ विवाह के पश्चात उसके पति को नौकरी तो मिल गई लेकिन उसका पति जलपा के आभूषणों की आकांक्षाओं को पूरा करते-करते अपने कार्यालय से कुछ पैसों का गबन कर बैठता।

जिसके कारण वह अपने घर को छोड़ कर चुपचाप कलकत्ता चला जाता है। जहां पर अनेक संकटों में पड़ जाता है उसकी पति पत्नी जलपा भी अपने पति की को तलाशते हुए कोलकाता पहुंचती है और फिर वह अपने पति को संकट से निकालने में मदद करती है। जलपा का आभूषणों के प्रति प्रेम भी खत्म होता है और वह एक संकट हारी नायिका के रूप में उभरती है।

Explanation:

hope helpful..

Similar questions