गए संकेतों को पढ़कर रोचक कहानी लिखिए और उसका एक
अच्छा-सा नाम भी लिखिए।
, राजा नाम का घमंडी हाथी
• हाथी का कौए को डाँटकर
भगाना
। हाथी द्वारा पेड़ को
गिराना
लोमड़ी को परेशान करके
खुश होना
चींटी के छोटे शरीर का
मजाक उड़ाना
तेज बारिश होना
हाथी और चींटी का गुफा में जाना
• गुफा में पैर मारकर हाथी का ताकत दिखाना
• गुफा का मुँह बड़े पत्थर से बंद होना
Answers
Explanation:
एक समय की बात है जंगल में एक ताकतवर हाथी रहता था। उस हाथी का नाम राजा था। वह बहुत घमंडी था। और और किसी की परवाह नहीं करता था। वह वह समझता था कि वह जंगल का सबसे ताकतवर जानवर है सभी उससे डरते हैं। एक एक दिन जब ऊपर के सामने गया तो उससे पर एक कौवा बैठा हुआ था। उसनेे उसको भगा दिया। उस हाथी में उस पर को गिरा दिया। एक दिन उसने एक लोमड़ी को देखा। उसे उसको परेशान करके बहुत मजा आया। एक दिन जब वो जा रहा था तब उसने एक चींटी को दिखा। चींटी अपने पीठ पर एक लड्डू लेकर जा रही थी। उस हाथी ने उस चिट्ठी के छोटे आकार का बहुत मजाक उड़ाया। लो चींटी के लड्डू को लेकर अपने पैरों से मसल दिया।तो थोड़ी देर बाद बारिश होने लगी चींटीऔर हाथी दोनों एक गुफा में चले गए। वह वह लगातार शिर्डी का मजाक उड़ाते जा रहा था और चींटी को डराने के लिए अपना पैर पटकने लगा। हाथी ऐसा कर ही रहा था तभी बाहर से बहुत जोर आवाज आई। हाथी के पैर पटकने के कारण गुफा का मुंह एक बड़े पत्थर से बंद हो गया। तब तब हाथी के होश उड़ गए। वह पत्थर हटाने के लिए आगे बढ़ा लेकिन बहुत कोशिश करने के बाद भी हो पत्थर नहीं हटा। बारिश रुकते ही चींटी बोली देखो तुम मेरे छोटे होने का मजाक उड़ा रहे थे , पर इस समय मैं अपने छोटे आकार से ही इस गुफा से बाहर जिंदा जा सकती हूं लेकिन तुम नहीं। यह कह कर चींटी अपने वहांचल देती है। थोड़ी देर बाद चिड़ी जंगल में जाकर अन्य हाथियों को बुला लाती है। औरऔर सब मिलकर उस गुफा के द्वार पर गिरा हुआ पत्थर को निकाल देते हैं और उस हाथी को बाहर निकाल लाते हैं। हाथी निकलते ही चींटी अपने दुर्व्यवहार के लिए क्षमा मांगता है। और उसके प्राण बचाने के लिए उसे धन्यवाद देता है। इस घटना से हाथी को यह समझ आ जाता है कि सभी प्राणियों के साथ मिलजुल कर रहने में ही भलाई है। और उस दिन के बाद उस हाथी ने कभी किसी प्राणी को नहीं सताया।
मोरल ऑफ स्टोरी हमें दिखे या ना दिखे सब में कुछ ना कुछ गुण होता ही है। हमें किसी का मजाक नहीं उड़ाना चाहिए।
hope this helps you please mark brainliest