गजाधर बाबू कितने वर्ष की नौकरी के बाद रिटायर हो रहे
थे?
Answers
Answered by
1
Answer:
गजाधर बाबू वापसी कहानी के मुख्य पात्र है| वापसी कहानी लेखिका ‘उषा प्रियंवदा’ द्वारा लिखी गई है|‘वापसी’ कहानी पुरुष पर केन्द्रित कहानी है।
गजाधर बाबू रेलवे की नौकरी से रिटायर हुए थे|
कहानी में लेखिका ने इस कहानी में गजाधर बाबू के रूप में नौकरी से सेवानिवृत्त हो कर घर लौटे पुरुष मन की व्यथा का चित्रण किया है। गजाधर बाबू ने जो अपने परिवार के साथ रहने के सपने देखे थे लेकिन उनके परिवार वालों ने उन्हें बस एक मेहमान की तरह व्यवहार किया|
mark as a brainleast plz
Similar questions