Gajadhar babu ka charitra chitran
Answers
गजाधर बाबू एक बहुत भले मानुष थे।मगर विवाह के बाद उनका रवैया बदल सा गया था। वह अपनी आय को बढ़ा नहीं पाएं। जिस कारण उनकी पत्नी को काफ़ी कष्ट सहना पड़ता था। वह अपनी पत्नी को समझने के जगह उस पर आरोप लगाते थे। उनके व्यवहार ने ही उनकी पत्नी को वैश्या वृत्ति करने पर मजबूर कर दिया।
मगर जीवन के उस क्षण में गजाधर बाबू को यह एहसास हुआ कि वह गलत थे जब उनकी पत्नी सुमन उनके जीवन से कोसों दूर थी। तब वह साधु बनकर गुजारा करते थे और अच्छी आय होने लगती थी।
वह सुमन की तलाश करते गए और अंत में सुमन मिलती भी है वह भी ऐसी अवस्था में जहां से गजाधर बाबू ही बाहर निकालते हैं उसको। गजाधर बाबू सुमन से माफी मांगते हैं और दोनों एक सेवासदन नाम का आश्रम खोलते हैं जहां पर सुमन सिलाई बुनाई विधवा लोगों को और सुमन जैसी लड़कियों को सीखाने लगी।
Gajadhar babu ek narm dil vyakti thee. Wah ek snehpurna vyakti thee jo apni patni tatha pariwaar ke saath samay vyateet karna chahte thee. Wah ek madadgaar tatha ek anushasith vyakti thee. Wah Sach ka saath dete thee aur kartavya -nishtha manushya thee. Wah ek sahansheel aur dhairyashaleei w gambhir vyakti thee.
Hope u like it and may this answer help you out.
Your's faithfully,
Arya Jha.