Hindi, asked by piyushkrish1234, 10 months ago

'गले का ढोल' मुहावरे का वाक्य क्या हो सकता है?

Answers

Answered by jayathakur3939
2

गले पड़ा ढोल बजाना  यह एक मुहावरा है |

अर्थ :- विवश होकर कोई काम करना /मजबूरी में काम करना |

प्रयोग :- जिंदगी में कई बार हमें  गले पड़ा ढोल बजाना ही पड़ता है |

मुहावरे की परिभाषा :-

ऐसे वाक्यांश, जो सामान्य अर्थ का बोध न कराकर किसी विलक्षण अर्थ की प्रतीति कराये, मुहावरा कहलाता है।दूसरे शब्दों में मुहावरा भाषा विशेष में प्रचलित उस अभिव्यक्तिक इकाई को कहते हैं, जिसका प्रयोग प्रत्यक्षार्थ से अलग रूढ़ लक्ष्यार्थ के लिए किया जाता है।इसी परिभाषा से मुहावरे के विषय में निम्नलिखित बातें सामने आती हैं-मुहावरों का संबंध भाषा विशेष से होता है अर्थात हर भाषा की प्रकृति, उसकी संरचना तथा सामाजिक सांस्कृतिक संदर्भो के अनुसार उस भाषा के मुहावरे अपनी संरचना तथा अर्थ ग्रहण करते हैं।  

मुहावरों का संबंध भाषा विशेष से होता है अर्थात हर भाषा की प्रकृति, उसकी संरचना तथा सामाजिक सांस्कृतिक संदर्भो के अनुसार उस भाषा के मुहावरे अपनी संरचना तथा अर्थ ग्रहण करते हैं । मुहावरों के अर्थ सामान्य उक्तियों से भिन्न होते हैं । इसका तात्पर्य यही है कि सामान्य उक्तियों या कथनों की तुलना में मुहावरों के अर्थ विशिष्ट होते हैं । मुहावरों के अर्थ लक्षणा शक्ति से निकलते हैं तथा अपने विशिष्ट अर्थ  में रूढ़ हो जाते हैं । जैसे :-

(1) कक्षा में प्रथम आने की सूचना पाकर मैं ख़ुशी से फूला न समाया अर्थात बहुत खुश हो जाना ।

(2) केवल हवाई किले बनाने से काम नहीं चलता, मेहनत भी करनी पड़ती है अर्थात कल्पना में खोए रहना ।

इन वाक्यों में ख़ुशी से फूला न समाया और हवाई किले बनाने वाक्यांश विशेष अर्थ दे रहे हैं । यहाँ इनके शाब्दिक अर्थ नहीं लिए जाएँगे । ये विशेष अर्थ ही 'मुहावरे' कहलाते हैं।

'मुहावरा' शब्द अरबी भाषा से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है- अभ्यास। हिंदी भाषा में मुहावरों का प्रयोग भाषा को सुंदर, प्रभावशाली, संक्षिप्त तथा सरल बनाने के लिए किया जाता है । ये वाक्यांश होते हैं । इनका प्रयोग करते समय इनका शाब्दिक अर्थ न लेकर विशेष अर्थ लिया जाता है । इनके विशेष अर्थ कभी नहीं बदलते । ये सदैव एक-से रहते हैं । अरबी भाषा का 'मुहावर:' शब्द हिन्दी में 'मुहावरा' हो गया है । मुहावरा का प्रयोग करना और ठीक-ठीक अर्थ समझना बड़ा ही कठिन है, यह अभ्यास और बातचीत से ही सीखा जा सकता है । इसलिए इसका नाम मुहावरा पड़ गया । मुहावरे के प्रयोग से भाषा में सरलता, सरसता, चमत्कार और प्रवाह उत्पत्र होते है । इसका काम है बात इस खूबसूरती से कहना की सुनने वाला उसे समझ भी जाए  और उससे प्रभावित भी हो ।

Answered by JackelineCasarez
0

'गले पड़ा ढोल बजाना' का अर्थ है मजबूरी में किसी काम को करना।

Explanation:

  • एक मुहावरा एक वाक्यांश या अभिव्यक्ति है जो आम तौर पर वाक्यांश से जुड़ी एक आलंकारिक, गैर-शाब्दिक अर्थ प्रस्तुत करता है। यह एक अभिव्यक्ति है जिसका अर्थ इसमें व्यक्तिगत शब्दों के अर्थ से अलग है।
  • दिए गए मुहावरे 'गले पड़ा ढोल बजाना' का अर्थ है 'विवशता में किसी कार्य को करना'।
  • प्रयोग: दफ्तर में इतनी बेइज़्ज़ती के बाद भी सीमा काम करके अपने गले में पड़े ढोल को बजा रही है।

Learn more: मुहावरा

brainly.in/question/17917398

Similar questions