गलता लोहा कहानी में समाज की किस बुराई को हल करने का प्रयास किया गया है? न 20.20
Answers
Answered by
0
गलता लोहा कहानी में समाज की किस बुराई को हल करने का प्रयास किया गया है ?
गलता लोहा पाठ शेखर जोशी द्वारा लिखी गई है | गलता लोहा कहानी में समाज जाति भेद की बुराई को हल करने का प्रयास किया गया है | मनुष्य को की जाति कोई भी हो , जाती बड़ी होने से कोई भी काम बड़ा या छोटा नहीं होता है | मनुष्य अपने मेहनत और काम से बड़ा बनाता है | कहानी में बताया गया है , मोहन को जीवन में आई कई परिस्थितयों के कारण उसे लौहार का काम करना पड़ा ,फिर भी अपने अपने काम में खुश था | मोहन की आँखों में चमक थी |
Similar questions