गणित का गृहकार्य न कर पाने पर अध्यापिका को
क्षमा-याचना पत्र लिखो-
Write an application to your class teacher for not doing maths homework
Answers
Answered by
3
Explanation:
गृहकार्य समय पर पूरा न कर पाने के लिए कारण बताते हुए अध्यापिका से क्षमा याचना करते हुए पत्र
21,निकोल गाम,
अहमदाबाद,44
दिनांक : 27-10-2019
श्रीमान् प्रधानाचार्य महोदय,
राजकीय इंटर स्कूल,
महोदय श्री,
● मुझे पता है कि मैं अपना गृहकार्य समय पर पूरा नही कर पाया हूं, में हर्दय से अपनी भूल स्वीकारता हु।मुझे क्षमा कर दीजिये. कारण यह है कि मेरे बड़े भैया की शादी होने की वजह से में अपना गृहकार्य आपने दिए समय पर पूरा न कर सका। और मैन अपना गृहकार्य दो दिन देर से पूरा किया। उसके लिए में क्षमा मांगता हूं।
●में विश्वास दिलाता हूं कि आगे से अपना गृहकार्य समय पर पूरा करूँगा और में एक श्रेष्ठ विद्यार्थी बन कर दिखाऊंगा.
आपका आज्ञाकारी शिष्य
हार्दिक पटेल
कक्षा-10(अ)
Similar questions