Political Science, asked by mandalanil97049, 3 months ago

गणतंत्र से आप क्या समझते हैं​

Answers

Answered by 2008shrishti
12

Answer:

एक गणराज्य या गणतंत्र (लातिन : रेस पब्लिका) सरकार का एक रूप है जिसमें देश को एक "सार्वजनिक मामला" माना जाता है, न कि शासकों की निजी संस्था या सम्पत्ति। एक गणराज्य के भीतर सत्ता के प्राथमिक पद विरासत में नहीं मिलते हैं। यह सरकार का एक रूप है जिसके अंतर्गत राज्य का प्रमुख राजा नहीं होता।

Explanation:

Hope this answer will help you.


mandalanil97049: thank you so much
Answered by virat293
0

Answer:

71 वां गणतंत्र दिवस: आप सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं! गणतंत्र दिवस यानि गणतंत्र दिवस, हमारे देश का संविधान इस दिन लागू हुआ था, और इसे पूरे देश में लागू किया गया था।

ारे देश का संविधान 26 नवंबर 1949 को अधिनियमित किया गया था, जिसके बाद इसे 26 जनवरी 1950 को पूरे राष्ट्र में लागू किया गया था। जिसके लिए पूरे देश में हर साल जनुअरी के दिन गणतंत्र दिवस मनाया जाता है, यही वजह है कि हमारे कुछ देशभक्त कवियों ने गणतंत्र दिवस पर कुछ बेहतरीन पंक्तियां लिखी हैं।

गणतंत्र दिवस देश के राष्ट्रीय त्योहारों में से एक है हर साल भारत में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस विशेष मौके पर इस पोस्ट में “गणतंत्र दिवस शायरी” शेयर की गयी है जिसे लोगो के साथ साझा कर गणतंत्र दिवस की बधाई दे सकते हैं।

Explanation:

Similar questions