Gandagi mukt Mera gaon nibandh 1000 shabd mein
Answers
गंदगी मुक्त मेरा गांव
मेरा गाँव हिमाचल प्रदेश राज्य में है| मेरा गाँव काँगड़ा में है| मैं गर्व के साथ कह सकती हूँ मेरा गाँव गंदगी मुक्त है| मेरा गाँव में सभी लोग सफाई का बहुत ध्यान रखते है| यहं पर सभी सड़के पक्की बनी हुई है| यहाँ पर सभी घर पक्के बने हुए है| सब ने अपने-अपने घरों के बहार सफाई रखी है| सभी के घर में शौचालय बने हुए है|
हमारे गाँव की पंचायत गाँव के सभी लोगों के लिए अपना पूरा सहयोग देते है| सभी घरों के लिए कूड़ेदान दिए गए है | सब अपने घरों का कूड़ा कूड़ेदान में डालते है| हफ़्ते में एक दिन सब मिलकर अपने आस-पास की सफाई करते है| मेरे गाँव में बच्चों से लेकर महिलाएं , बुजुर्ग सब मिलकर सफाई में सहयोग देते है|
मेरा गाँव हरा-भरा है| यहाँ पर बहुत हरियाली है| चारों तरफ़ पेड़ है| यहाँ कोई भी पेड़ नहीं काटता| सब में आपस में बहुत एकता है| सभी लोग खेती करते है किसके कारण सफाई रहती है| मैं कह सकती हूँ , मेरा गाँव गंदगी मुक्त है|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
आत्मनिर्भर भारत स्वतंत्र भारत
brainly.in/question/20618935
Explanation:
Essay : Gandagi mukt mera gaon
It is said that cleanliness is half faith and this can be seen in my village. Here every person takes it a matter of honor to keep his house and street clean and tidy and this has made my village, dirt free. No wastage can be seen on streets and waste is properly dumped. Also every month there is a mutual session where every villager is involved in the cleaning of village. Our walls are also clean, free from any painting